दधोल के पास
सडक पर एक व्यक्ति का शव बुरी तरह कुचला मिला
भराडी रिपोर्टर
भराडी पुलिस थाना क्षेत्र के तहत दधोल के पास वीरवार सुबह सडक पर एक व्यक्ति का शव बुरी तरह कुचला हुआ मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरूु कर दी है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह राहगीरों ने दधोल पुल के समीप हाइवे पर व्यक्ति का कुचला हुआ शव देखा। जिसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर जांच की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला। जिससे पता चला कि यह व्यक्ति काफी समय से वहां इधर उधर घुम रहा था। तथा वीरवार सुबह के करीब 5 बजे यह व्यक्ति सड़क किनारे खड़े एक तेल के टैंकर के पीछे खड़ा था। इस दौरान सड़क से एक ट्रक गुजरा व यह व्यक्ति एकदम से ट्रक की तरफ भागा और ट्रक के टायर के नीचे आ गया। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ है वह ट्रक मौके पर नही था। बाद में इस व्यक्ति की पहचान मान बहादुर पुत्र नयाराम गांव वीरेंद्रनगर सुखरेत नेपाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मान बहादुर रामपुर में काम करता था व इसकी पत्नी व बेटी हमीरपुर रहते हैं। पुलिस को मौके पर उसके नजदीक एक बैग मिला है। जिसमे मृतक का पहचान पत्र व मोवाईल मिला है। जिसके आधार पर मृतक की पहचान हुई है। उधर, थाना प्रभारी अनूप कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।