
पंजाब से मोटरसाइकिलों पर आने वाले लोगों द्वारा मचाया आतंक यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं देशराज शर्मा
बिलासपुर ब्यूरो
पंजाब से मोटरसाइकिलों पर आने वाले लोगों द्वारा यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तथा पुलिस मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रही है। भाजपा किसान मोर्चा घुमारवीं के अध्यक्ष देश राज शर्मा ने कहा है कि मौजूदा समय पंजाब से भारी संख्या में लोग मोटरसाइकिलों पर सवार होकर कुल्लू-मनाली की तरफ जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक माेटर साइकिल पर 3-4 लोग सवार होकर जा रहे हैं तथा यह लोग हेल्मेट का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकांश मोटरसाइकिलों के सलैंसर खोल दिए गए हैं जिस कारण इससे होने वाली तेज आवाज से लाेगों का जीना दुश्वार होकर रह गया है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय राेजाना कीरतपुर-नेरचौक फाेरलेन से सैंकड़ों की संख्या में पंजाब के लोग यातायात नियमों को ताक पर रखकर मोटरसाइकिलों पर जा रहे हैं। इनके शोर-शराबे से फोरलेन किनार रहने वाले लोगों की नींद हराम हो चुकी हैं। यह लोग झुंडों में जाते हैं। यातायात नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि स्थानीय लोगों के पुलिस हेल्मेट न पहनने पर एकदम चालान कर देती है। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल पर सवार दोनों लोगों के लिए हेल्मेट पहनना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से संबंधित लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है ताकि फोरलेन किनारे रहने वाले लोग राहत की सांस ले सकें।