
भाजपा ने कांग्रेस के
प्रदर्शन को हताशा और निराशा भरा कृत्य करार दिया
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर जिला भाजपा मुख्य प्रवक्ता रूप लाल ठाकुर ने कांग्रेस के केवल दो नेताओं द्वारा मुट्ठी भर नारेबाजों को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि एम्स परिसर के बाहर किए गए प्रदर्शन को हताशा और निराशा भरा कृत्य करार दियाy है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में इतने बड़े संस्थान के खुलने और क्रियान्वयन होने पर जनता द्वारा नकारे गए नेताओं की परेशानी जायज है। यह सारी नौटंकी केवल इस बात को लेकर है कि खुद कांग्रेस पार्टी इनसे पल्ला झाड़ चुकी है तथा इन्हें अपनी ही सरकार में इन्हें ठेके आदि नहीं मिल रहे हैं, जिससे इनका धंधा बंद हो गया है। यह सारी भड़ास इसी कारण है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक की एम्स को लेकर आयोजित जुगलबंदी व्यंग्य भर है। क्योंकि इन्हीं दोनो कांग्रेस नेताओं ने एक दूसरे पर करोड़ों रूपयों के घोटाले प्रैस कांफ्रैस करके लगाए हैं। एक समय में एक दूसरे को यह फूटी आंख नहीं सुहाते थे, लेकिन अब इनकी गलबहियां सबको समझ आ रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की बदौलत बिलासपुर में एम्स, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, भजवानी पुल, फोरलेन, रेलवे प्रोजेक्ट आए हैं लेकिन इस प्रकार का विकास कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा। उन्होने कहा कि इन नेताओं को धरना प्रदर्शन तो इस बात को लेकर करना चाहिए था कि सरकार ने दर्जनों शिक्षण संस्थान बंद कर दिए है, बच्चों भविष्य पर इसका क्या असर पड़ने वाला है, सरकार के समक्ष इन जरूरी मुद्दों के लिए जनता के हक में उतरना चाहिए था, लेकिन शर्म की बात है कि बिलासपुर में एम्स का कुशल संचालन होने लगा है तथा हिमाचल ही नहीं अपितू बाहरी राज्यों के लोग भी यहां पर अपना इलाज करवाने के लिए पहंुच रहे हैं, इस संस्थान से बिलासपुर का नाम देश के मानचित्र में उभरा है, लेकिन कांग्रेस नेताओं को यह पच नहीं पा रहा है। स्वयं यह नेता गोली कांड, खनन माफिया, चिट्टा माफिया और गुंडागर्दी को संरक्षण देने में अपनी और जिला की किरकिरी करवा चुके हैं। ऐसे में इन्हें एम्स को लेकर घटिया बयानबाजी करना शोभा नहीं देता। अपनी ही सरकार के कार्यकाल में हाशिए पर धकेले जा चुके इन कांग्रेसी नेताओं की हताशा समझी जा सकती है। रूप लाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सदैव विकास पर विश्वास करती है तथा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की दूरदर्शी सोच के कारण बिलासपुर में बड़े बड़े संस्थान आ रहे हैं, जो कि हर बिलासपुरवासी और हिमाचल वासी के लिए गर्व की बात है।