3 युवाओं से 0.44 ग्राम चिट्टा बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
शहरी पुलिस चाैकी की टीम ने गश्त के दौरान डियारा सेक्टर स्थित रामलीला मैदान में 3 युवाओं से 0.44 ग्राम चिट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार शहरी पुलिस चौकी की टीम गत दिवस शहर में गश्त कर रही थी। जब टीम डियारा सेक्टर में पुंची तो पुलिस को रामलीला मैदान की दीवार के पास 3 युवक संदिग्ध परिस्थितियों में दिखे। जिस पर पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने जब उनकी शक के आधार पर तलाशी ली तो उनसे यह चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान 25 वर्षीय अभय कुमार निवासी धराड़सानी तहसील झंडूता , 28 वर्षीय विशाल ठाकुर निवासी बंदला तहसील तथा 19 वर्षीय गौरव निवासी चंगर पलासी तहसील सदर जिला के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।