
मीडिया में मिथ्या बयान देकर सुर्खियां न बटोरे सांसद… संदीप सांख्यान
बिलासपुर ब्यूरो
प्रदेश कांग्रेस के पूर्व मीडिया कोऑर्डिनेटर व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप सांख्यान ने प्रैस को जारी बयान में आरोप लगाया है कि अपनी ही पार्टी द्वारा हाशिए पर धकेले गए पांच बार के विजेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर की हताशा समझी जा सकती है। एक दिवसीय बिलासपुर के दौरे के दौरान डिमोट हुए सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भड़ास निकालकर स्वयं को अखबारों में बने रहने की मिथ्या कोशिश की है। उन्होंने कहा कि जिसे रेलवे ट्रैक को लेकर सांसद इठला रहे हैं, तो उनकी जानकारी के लिए यहां बताना उचित होगा कि यह प्रदेश की तकदीर बदलने वाले स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की सोच और देन है। रही बात प्रदेश कांग्रेस सरकार की चर्चा की तो यहां यह स्पष्ट करना भी उचित रहेगा कि प्रदेश के दूरदर्शी और दमदार मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भरता की बात को गांठ बांध कर काम किया तथा प्रदेश को बिना किसी केंद्र की मदद से देश की अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा करने का गौरव प्राप्त कर लिया है। जिस प्रकार का भेदभाव हिमाचल की कांग्रेस सरकार से कर रही है, उससे पता चलता है कि सबका साथ सबका विकास की श्रेणी में कौन कौन आता है। बहरहाल हिमाचल में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब लेकर आज दिन तक भाजपाईयों की नींद उड़ी हुई है। कांग्रेस को सता से दूर करने के लिए भाजपा के प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के नेतृत्व ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया, अपने गलत ईरादों को पूरा करने के लिए विधायकों की खरीद फरोख्त तक कर ली, उप चुनावों में जब भाजपा को मुंह की खानी पड़ी तो भाजपा को कांग्रेस के आगे घुटने टेकने की पड़े। संदीप सांख्यान ने कहा कि हिमाचल की जनता ने पूरे विश्वास और बहुमत के साथ सुखविंद्र सिंह ठाकुर के हाथ प्रदेश के विकास की डोर सौंपी है, तथा सीएम सुक्खू इन कसौटियों पर पूरी तरह से खरा उतरे हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक अस्थिरता के साथ प्राकृतिक आपदा का भी प्रदेश कांग्रेस सरकार ने बिना केंद्र की मदद से मुकाबला किया तथा प्रदेश के विकास को पटरी पर लाकर अपनी कुशलता का परिचय दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जो वायदे जनता से किए थे, उनमें से अधिकांश पूरे किए जा चुके हैं जबकि शेष भी समय रहते पूरे होंगे क्योंकि कांग्रेस सरकार की सोच, क्रियान्वयन सही है तथा कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। सांसद अनुराग ठाकुर कम से कम अपने केंद्रीय मंत्री के कार्यकाल में बिलासपुर के लिए की गई उपलब्धियों का जिक्र करते तो बेहतर होता। संदीप सांख्यान ने सांसद अनुराग ठाकुर को परामर्श दिया है कि वे अपनी पार्टी की ओर ध्यान दें तथा अपने भविष्य के बारे में सोंचे क्योंकि बिलासपुर वासियों ने भी उन्हें वोट देकर जिताया है।