
चिट्टा के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपा।
बिलासपुर ब्यूरो
प्रदेश में बढ़ती चिट्टा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आयुष भारद्वाज की अगवाई में अतिरिक्त उपायुक्त डा. निधि पटेल व पुलिस अधीक्षक संदीप धवल को ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद ज्ञापन में कहा गया है कि चिट्टा तस्करी को रोकने के लिए जिला स्तर पर स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाए और तस्करों पर सख्ती से नकेल कसी जाए। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकासी बढ़ाई जाए तथा नशे के संवेदनशील क्षेत्रों पर निरंतर गश्त और छापेमारी की जाए। जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा नशा निवारण केंद्रों की मदद से प्रशिक्षण शिविर लगाए जांए। मुख्यालय में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाए, जहां नशा तस्करी और नशे से जुड़ी गतिविधियों की गोपनीय सूचना दी जा सके।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कहा कि पिछले दस वर्षों में प्रदेश में नशे से जुड़़ी संलिप्तता के मामलों में निरंतर वृद्धि हो रही है। 13 महीनों के दौरान ही नशीले पदार्थों की रोकथाम में अधिनियम के तहत एक हजार नौ सौ तैंतालीस मामले दर्ज किए गए है।