दो आरोपियों से 3.7 ग्राम चिटटा बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस ने मंडी भराडी एवं नम्होल में दो आरोपियों से 3.7 ग्राम चिटटा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस टीम नम्होल के पास स्थित पुराल खडड के समीप गश्त कर रही थी। पुलिस टीम ने वासला गांव की तरफ से आ रही कार नंबर एचपी 24 बी 9390 को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। अचानक पुलिस टीम को देखकर कार चालक घबरा गया। पुलिस टीम ने चालक पर संदेह होने पर कार को चैक कर उसके अंदर फुट मैट के नीचे चार छोटे छोटे पारदर्शी पोलोथीन गांठ लगे बरामद हुए जिन्हे गांठ खोलकर चैक किया गया तो उनसे 2.60 ग्राम चिटटा बरामद किया। बाद में आरोपी की पहचान पंकज कुमार आयु 29 वर्ष निवासी पलोग डाक घर दगसेच तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई। वहीं, दूसरे मामले में बिलासपुर सदर पुलिस ने मंडी भराडी पुल के पास गश्त के दौरान कीरतपुर की तरफ से आ रही एचआरटीसी की बस नंबर एचपी 65 5608 को नियमित जांच के लिए रोका। पुलिस टीम ने बस में सवार आशीष गौतम आयु 29 वर्ष निवासी धौणकोठी तहसील सदर जिला बिलासपुर 01 .1 ग्राम चिटटा बरामद किया। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय व पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।