
वरिष्ठ नागरिक सभा की मासिक बैठक आयोजित
बिलासपुर ब्यूरो
वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर की मासिक बैठक प्रो, जे, ऐन, मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मंच संचालन सुशील पुंडीर ने किया। सर्वप्रथम डॉ, मिश्रा ने समस्त सदस्यों का स्वागत किया। वरिष्ठ उपप्रधान रत्नलाल सांख्यान ने सदन को हाल ही में स्वर्गवासी हुए सदस्यों की सूचना दी व समस्त सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की आत्मिक शांति हेतु दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रयागराज महाकुम्भ में भक्तों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। इनके अतिरिक्त महंत गिरी चिल्ला शेखर गिरी, क्रिशनी देवी, रणधीर सिंह चंदेल, सुरेश कुमार उर्फ़ बुड्डू, बिशनदास, शक्ति सिंह चंदेल सेवानिवृत बैंक प्रबंधक, प्रेमलाल शांडिल, रौशनी देवी चौहान कोठीपुरा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। तत्तपश्चात् बैठक की कार्यवाही आरम्भ हुई। डॉ, जयराम शर्मा को हाल ही में गठित हुई राज्य वरिष्ठ नागरिक सभा के लिए बिलासपुर ज़िला का प्रतिनिधि नियुक्त किया गया। नालागढ़ में हुई राज्य की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभा का प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु से मिलकर उन्हें अपनी मांगों से अवगत करवाएगा। सभा ने राज्य सरकार से हर ज़िले में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्थाई स्थान उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।प्रदेश में आयुष्मान कार्ड पर वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा प्रदान की जाए। सभा ने शहर में सफाई की चरमराती सफाई व्यवस्था पर भी चिंता व्यक्त की जो दिनप्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। सभी सदस्यों ने सरकार से नगरपरिषद बिलासपुर में स्थाई रूप से कार्यकारी अधिकारी, सहायक अभियंनता, कनिष्ट अभीयन्नता व अन्य स्टॉफ की नियुक्ति की मांग की है। शहर में कबाड़ियों की कार्यप्रणाली पर भी रोष व्यक्त किया गया जिन्होंने राष्ट्रीयराजमार्ग पर ही कब्जा किया हुआ है जिससे लोगों का भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है, अतः उन्हें सरकार द्वारा उचित स्थान उपलब्ध करवाया जाए। ई, रमेश टंडन ने भारतीय संस्कृति ज्ञान की आवश्यकता पर सभा सम्बोधित किया। ज़िला प्रशासन से मांग की गई कि मार्च महीने में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में पशुओं की प्रदर्शनी के साथ साथ डॉग शो भी आयोजित करवाया जाए , किसानों व बागवानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक फल व सब्जियों को प्रदर्शित किया जाए ताकि उन्हें प्रोत्साहन मिल सके। सभा ने बिलासपुर शहर को फोरलेन से जोड़ने के उद्देश्य से बैरी दड़ोलां पुल का निर्माण करने का राज्य सरकार से आग्रह किया। नगरपरिषद द्वारा सरकार को बिलासपुर में नगरनिगम के गठन के लिए भेजे गए प्रस्ताव का समर्थन किया गया ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सकें। स्थानीय अंतराजीय बस अड्डे के पुनरनिर्माण के लिए भी राज्य सरकार से आग्रह किया। बैठक में ई, मनमोहन भंडारी,ई, प्रेमलाल पराशर, सुरेश नड्डा, राजेंद्र शर्मा, गंगा राम शर्मा, कमाडेंट नवलकिशोर, ओंकार कपिल, डॉ, जयराम शर्मा, महासचिव मस्तराम वर्मा, सुशील पुंडीर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।