पहलवान अर्पित के स्पोर्ट्स कोटे से हिमाचल प्रदेश पुलिस में चयन पर अनुराग ठाकुर का आभार: सोनल शर्मा
बिलासपुर ब्यूरो
ज़िला बिलासपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता सोनल शर्मा ने आज जानकारी देते हुए बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने खेल महाकुंभ की सफलता को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए चलाये जा रहे इंटीग्रेटेड एथलीट ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत ठाकुर कुश्ती अकादमी चांदपुर का राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता पहलवान अर्पित का चयन स्पोर्ट्स कोटे से हिमाचल प्रदेश पुलिस में हो गया है। खिलाड़ियों को बढ़ावा देने और उन्हें प्लेटफ़ार्म उपलब्ध कराने के अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयास रंग ला रहे हैं और यहाँ से निकले खिलाड़ी ना सिर्फ़ खेलों में अच्छा प्रदर्शन कर पदक ला रहे हैं बल्कि सरकारी नौकरियों में भी चयनित हो रहे हैं। मात्र 4 वर्षों में अर्पित ने पहलवानी में राष्ट्रीय पदक के साथ साथ नलवाड़ी बिलासपुर और बहुत से मिट्टी के दंगलों के टाईटल अपने नाम किए। हमारे खिलाड़ियों और युवा साथियों की ऊर्जा का सही उपयोग हो सके और वो अपने करियर में अच्छा कर सकें इसलिए लिए अनुराग सिंह ठाकुर के सारे प्रयास क़ाबिले तारीफ़ हैं। अर्पित की इस सफलता के लिए मैं उन्हें बहुत बधाई देता हूँ व अनुराग सिंह ठाकुर का आभार प्रकट करता हूँ।
सोनल शर्मा ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर अपने संसदीय क्षेत्र के युवाओं को नशे से दूर रखकर खेलों में आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। खेल महाकुंभ एथलीट ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से ग्रामीण खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा जिसके पहले चरण में कबड्डी और कुश्ती को चुना गया है। इसी कार्यक्रम की बदौलत कुश्ती में एक बिटिया का चयन भारत के राष्ट्रीय टीम में हुआ है।