
. ग्राम पंचायत दकड़ी में 1.50 करोड़ रुपये के विकास कार्य पर खर्च धर्माणी
बिलासपुर
प्रदेश सरकार में नगर नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा ग्राम पंचायत दकड़ी के गांव कुलारू , अवढानी घाट, चुवाड़ी ,दाड़ा ,गल्याना में जनसमस्याओं को सुना । आर्थिक गतिवधियां को बढ़ावा देने से देश प्रदेश तरक्की करते हैं उन्होंने बताया उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत दकड़ी में विभिन्न विकास कार्यों पर एक करोड़ 50 लाख रुपए व्यय खर्च किए गए
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण कार्यों 10 लाख रु से विजयपुर अमरपुर हडसर डाहड , जमन रोड में पेवर ब्लॉक डाले गए ,लिंक रोड से गाँव गल्याणा पर 10लाख रु खर्च किए गए ।- क्रंगोडा बल्लू बानी रोड 12 लाख रु खर्च किए गए ।
इस पंचायत प्रस्तावित कार्यों की जानकारी देते हुए बताया दक़डी में विभिन्न स्थानों पर पार्किंग का निर्माण के 40लाख रु स्वीकृत करवाए ,गाँव गल्याणा के लिए लिंक रोड के लिए 5 लाख रु स्वीकृत, क्रंगोडा बल्लू बानी रोड से सेवानिवृत्त डीएसपी के घर तक 10 लाख रु स्वीकृत करवाए ।ग्राम पंचायत दकड़ी में अब तक विभिन्न महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि कुछ कार्य प्रगति पर हैं या जल्द ही प्रारंभ किए जाएंगे।
बेसहारापशुओं के समस्या को हल करने के लिए निजी क्षेत्र में गौसदन के सरकार द्वारा 1200 रु प्रति पशु दिया जा रहा है
विद्युत व्यवस्था सुधार:
. चुवाड़ी गांव में बिजली के पोल स्थापित किए गए, जिससे स्थानीय निवासियों को सुचारू विद्युत आपूर्ति मिल सके।
विभिन्न सड़कों, भवनों और पथों की मुरम्मत व निर्माण 15 लाख रु खर्च किए गए।
ग्राम पंचायत दकडी में पेयजल की समस्या को हल करने के लिए 32 लाख रु से व्यय किए ,: जिसमें 5 लाख 50 हजार रु से गांव टिक्कर तथा दाडा केलिए सबस्टोरेज जमन में बनाया गया , टिक्कर गांव के लिए 2 लाख 50 हजार रु से पाइपलाइन डाली गई।2 लाख रु से ज्यूरी गांव के लिए सबस्टोरेज़ टैंक से पाइपलाइन डाली गई ।एक लाख 50 हजार रु से कुलारू गांव के लिए पाइपलाइन डाली गई 13लाख रुपए से दकड़ी गांव में सीवरेज लाइन डालने के लिए खर्चे किए गए । पानी की समस्या 4 लाख 27 रु से चुवाड़ी पेयजल पाइपलाइन डालने का कार्य प्रगति पर है।
दाडा गांव में वोल्टेज के समस्या को हल करने के लिए विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंचाई स्कीम को फेस 2 में दकडी के छूटों हुए गांवों को प्राक्कलन तैयार करने निर्देश दिए ।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मस्त राम राणा, उपप्रधान पवन जम्वाल वार्ड सदस्य श्याम लाल ,उपस्थित रहे।