
प्रदेश सरकार व प्रबंधन के रवैये से गुस्साए एचआरटीसी चालक परिचालकों ने
गेट मिटिंग कर जोरदार नारेबाजी की
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर में रविवार को प्रदेश सरकार एवं प्रबंधन के रवैये से गुस्साए एचआरटीसी चालक परिचालकों ने एचआरटीसी चालक परिचालक के बैनर तले संयुक्त रूप से मांगों को लेकर गेट मिटिंग की । तथा जोरदार तरीके से नारेबाजी की। इस अवसर पर एचआरटीसी युनियन के प्रधान प्रीत महेंद्र सिंह एवं चालक युनियन के प्रदेश प्रधान मानसिंह ने कहा कि परिवहन कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर गत 20 फरवरी तक प्रदेश सरकार एवं एचआरटीसी प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया गया था। लेकिन अभी तक प्रदेश सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन ने कोई कार्रवाई नहीं की है । जिससे इस वर्ग में भारी गुस्सा है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों को 27.27 वर्ष तक पदोन्नति के अवसर नहीं मिल रहे है। अधिकतर कर्मचारी बिना पदोन्नति के सेवानिवरित हो रहे है। वहींए एचआरटीसी में कार्यरत चालक व परिचालकों का ओवर नाइट भते की करोडों रूपये की राशि का भुगतान पिछले कई वर्षो से लंबित है। इन कर्मचारियों को डयुटी के दौरान अपने जेब से पैसे खर्च करने पड रहे हैं। इसके अलावा वेतन विसंगति का मामला भी लंबित पडा हुआ है। इन मांगों को लेकर प्रदेश के सभी डिपओं में गेट मिटिंग की जाएगी। इस अवसर पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार एवं एचआरटीसी प्रबंधन ने छह मार्च तक मांगांे पर गौर नहीं किया तो एचआरटीसी चालक परिचालक युनियन कडा निर्णय लेने से पीछे नहीं रहेगी। जिसका दायित्व सरकार व एचआरटीसी प्रबंधन पर होगा।
बिलासपुर से अनूप शर्मा की रिपोर्ट