– जुखाला पंचायत प्रधान पर जानलेवा हमला
– चिट्टे के खिलाफ रैली निकालने के बाद हुआ हमला
बिलासपुर ब्यूरो
श्री नैना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा द्वारा सोमवार को जुखाला पंचायात में चिट्टे के खिलाफ एक जागरूकता रैली निकाली गई थी जिसके तुरंत बाद जुखाला पंचायत प्रधान जगदीश ठाकुर पर माकडी मारकंड पंचायत के तीन युवको ने डंडे , तलवार , खोखरी इत्यादि हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया ! जगदीश ठाकुर ने बताया कि जब वह अपनी कार में मारकंडेय से गसौड की तरफ आ रहे थे तो यह तीनो युवक पीछे से बाइक पर आए और जब्बल पुल से थोडा सा आगे इन्होने कार से ओवेर्टेक करते हुए कार को रुकवाया ! जिसके बाद तीनो युवको ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए एक दम से उसके ऊपर डंडे , तलवार तथा खोखरी से हमला कर दिया और उसके मोबाइल को भी साथ ले गए ! जगदीश ठाकुर ने बताया कि जब वह उसके साथ मारपीट कर रहे थे तो हमलावरों ने उससे कहा कि और निकाल चिट्टे के खिलाफ रैली ! जगदीश ठाकुर ने बताया कि सोमवार को श्री नैना देवीजी के विधायक रणधीर शर्मा ने जुखाला में चिट्टे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली थी और जिन लोगो ने उसके ऊपर हमला किया है वो सभी चिट्टे के सप्लायर है ! स्थानीय लोगो ने जब शोर सूना तो वह वहाँ पहुंचे जिन्हें देख कर आरोपी वहाँ से भाग गये ! स्थानीय लोगो ने पंचायत प्रधान को नागरिक अस्पताल मारकंड पहुंचाया ! जहाँ पर तैनात चिकित्सको ने उसका प्राथमिक उपचार किया !
घटना की सुचना मिलते ही पुलिस चौकी नम्होल से चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँच गये तथा आगामी कार्यवाही में जुट गये ! पुलिस ने BNS की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 324(4), 304(2) व 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ! घटना के बाद से तीनो आरोपी फरार है और पुलिस उनकी तलश कर रही है ! इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है ! लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है !