
बरठीं ‘ए’ ने लघट सीनियर को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया।
बरमाणा रिपोर्टर
चेतना संस्था के तत्वावधान में आयोजित कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता संपन्न हो गई। बरमाणा में आयोजित जिला स्तरीय खिताबी मुकाबले में बरठीं ‘ए’ ने लघट सीनियर को हराकर विजेता बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, भटेड़ ने बरठीं ‘बी’ को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। बरठीं ‘ए’ के अभिषेक सोनी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के खिताब से नवाजा गया। गत रविवार देर शाम समापन समारोह में सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। ‘खेलेगा बिलासपुर-खिलेगा बिलासपुर’ के नारों के बीच विजेता टीम को 51 हजार रुपये की नकद राशि दी गई। दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें क्रमशः 31 हजार व 11 हजार रुपये की ईनामी राशि की हकदार बनीं। समापन समारोह में वाॅलीबाॅल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके अर्जुन अवार्डी संजय फोगाट और अहमदाबाद डिफेंडर्स के साजिद हुसैन विशेष तौर पर मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि खेलें जीवन का अभिन्न अंग हैं। शारीरिक व बौद्धिक तौर पर स्वस्थ रहने के लिए बच्चों व युवाओं का खेलों में भाग लेना बेहद जरूरी है। इससे उनमें अनुशासन व प्रतिस्पर्धा के साथ ही भाईचारे की भावना भी विकसित होती है। नशा वास्तव में ही एक गंभीर चुनौती और ज्वलंत समस्या बनता जा रहा है। नशे की चपेट में आने से कई घरों के चिराग बुझ चुके हैं। खेलों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। इस उद्देश्य से कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के आयोजन के लिए चेतना संस्था के सचिव हरीश नड्डा और उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हंै।
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए हरीश नड्डा ने कहा कि नशे का बढ़ता प्रचलन बेहद चिंताजनक है। खेलें युवाओं को नशे से दूर रखने का सबसे सशक्त माध्यम हैं। कहलूर वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भी यही है कि युवा नशे से दूर रहें और अपनी ऊर्जा खेलों के मैदान में लगाकर नई बुलंदियां हासिल करे। इस टूर्नामेंट के तहत पहले ब्लाॅक स्तर पर प्रतियोगिताएं करवाई गई। चारों ब्लाॅक में कुल लगभग 80 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक ब्लाॅक में पहले तीन स्थानों पर रहने वाली कुल 12 टीमों ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगह बनाई थी। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को अहमदाबाद डिफेंडर्स की टीम की ओर से खेलने का मौका मिलेगा। टूर्नामेंट के आयोजन में अडाणी फाउंडेशन का अहम योगदान रहा है। उस ओर से आश्वस्त किया गया है कि यह प्रतियोगिता हर साल करवाई जाएगी। अगले साल विजेता टीम को 75 हजार रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। जल्द ही कबड्डी टूर्नामेंट भी करवाया जाएगा। इस मौके पर एसीसी अडाणी फाउंडेशन के नाॅर्थ हेड सक्सेना, सदर बीडीसी अध्यक्ष सीता धीमान, चेतना संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, जगदीश, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान, वर्तमान जिला अध्यक्ष कृष्णलाल चंदेल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनोज चंदेल व सदर मंडल अध्यक्ष अक्षय ठाकुर आदि भी मौजूद थे।