
भानुपल्ली बैरी रेेलवे प्रोजेक्ट की किसी तरह बंद नहीं होने देंगे। अनुराग सिंह ठाकुर
बिलासपुर ब्यूरो
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि भानुपल्ली बैरी रेेलवे प्रोजेक्ट की किसी तरह बंद नहीं होने देंगे। प्रदेश सरकार इस प्रोजेक्ट के प्रति नकारात्मक दरिष्टीकोण की अपेेक्षा सकारात्मक रूख अपनाएं । केंद्र सरकार ने अब तक इस प्रोजेक्ट के लिए 1800 करोड दिए है लेकिन प्रदेश सरकार की देनदारी 2700 करोड तक पहुंच गई हैै। उसे जमा करवाए। ताकि रेल कुल्लू मनाली तक पहुंच सके। बिलासपुर में जून 2027 तक रेल पहुंच जाएगी। वह शनिवार को बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। अनुराग सिंह ठाकुर ने वित मंत्री निर्मला सीता रमण द्धारा बजट की सराहना करते हुए कहा कि भारत दुनिया की पांचवी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले तीन वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। इसमें मध्यम वर्ग का सबसे बड़ा योगदान है केंद्र की मोदी सरकार ने जो मध्यम वर्ग के लिए किया है । वह आज तक किसी भी सरकार ने 12 लाख तक जीरो टैक्स कर दिया है।यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है । जबकि यूपीए की सरकार 2012.13 में 2 लाख पर टैक्स लगात थी और लोगों को काला धन बनाने में मजबूर करते थे। लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को ईमानदारी की राह पर लाया है। उन्होेंने कहा कि मोदी सरकार ने डेढ़ लाख किलोमीटर राष्ट्रीय राज मार्ग बनाए है। मोदी सरकार का लक्ष्य भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत व आत्म निर्भर भारत बनाना है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र की सरकार राज्यों को विकास के लिए 50 वर्ष के लिए बिना ब्याज के डेढ़ लाख करोड़ रुपए देगी जिसमें हिमाचल को भी यह राशि मिलेगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष करीशन चंदेल, विधायक रणधीर शर्मा, विधायक त्रिलोक जम्वाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित अन्य प्रमुख नेता मौजूद रहे।