
बैंक का लोन चुकता न करने पर एक पूरा परिवार लैंड लैस हो गया
बिलासपुर ब्यूरो
जिले में एक बैंक का लोन चुकता न करने पर एक पूरा परिवार लैंड लैस हो गया है। संबंधित बैंक द्वारा ऋण वसूलने के लिए ऋणियों की जमीन को कुर्क करने से पहले नोटिस देना भी गवारा नहीं समझा, जबकि प्रभावित परिवार पैसा लेकर बैंक मैनेजर के पास गया भी था। प्रभावित परिवार के सदस्य कुलवंत सिंह पुत्र दुर्गा राम निवासी सुंगल तहसील सदर जिला बिलासपुर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञापन में कहा गया है कि उसके पिता दुर्गा राम ने वर्ष 2008 में हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक बिलासपुर से 5 लाख रुपए का ऋण कृषि कार्यों के लिए लिया था तथा उसके पिता की वर्ष 2019 में मृत्यु हो गई। बैंक ने ऋण की राशि को ब्याज सहित 26 लाख रुपए बना दिया। आरोप लगाया कि बैंक ने गत 20 दिसम्बर को उनकी जमीन की कुर्की 24 लाख 69 हजार रुपए में कर दी। बैंक ने कुर्की करने से पहले लीगल हेयर को इस बारे में नोटिस तक नहीं दिया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात का पता चला तो वह बैंक मैनेजर के पास पैसा लेकर गए थे लेकिन बैंक मैनेजर ने ऋण का पैसा नहीं लिया। उन्हाेंने आरोप लगाया कि राजस्व विभाग ने भी जमीन की रजिस्ट्री करने से पहले उनके लैंड लैस होने की छानबीन नहीं की। इस कारण वह, उसकी माता तथा 2 भाई लैंड लैस हो गए हैं। कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हैल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की है तथा मुख्यमंत्री से मांग की है कि उनकी जमीन की रजिस्ट्री करने से पहले राजस्व विभाग द्वारा बिना पटवारी की रिपोर्ट लिए रजिस्ट्री करने के मामले की छानबीन करवाई जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके। संबंधित जमीन वर्ष 2023 में बैंक के नाम हो गई थी। बैंक ने अपनी जमीन को बेचा है। बैंक के नाम जमीन होने से पहले इसकी पूरी प्रक्रिया अपनाई जाती है। प्रदेश में कई जिलों में बैंक ने अपनी जमीनें बेची हैं। यह सारी कार्रवाई बैंक के मुख्य कार्यालय द्वारा की जाती है। – नरबीर ठाकुर, प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि ग्रामीण विकास बैंक, बिलासपुर रजिस्ट्री करने से पहले पटवारी से रिपाेर्ट ली जाती है कि संबंधित परिवार के पास जमीन बची है या नहीं। अभी फील्ड में होने के कारण संबंधित मामले की जानकारी नहीं है। कार्यालय में जाकर इस मामले की छानबीन की जाएगी और उसके बाद ही इस बारे में सही कार्रवाई की जाएगी। – बाल कृष्ण, तहसीलदार, सदर बिलासपुर कुलवंत सिंह ने ज्ञापन दिया है। इस मामले की छानबीन की जिम्मेदारी थाना सदर प्रभारी को दी गई है। छानबीन के बाद ही मामले का पता चलेगा। यदि कहीं पर भी राजस्व विभाग की कोताही पाई गई तो नियमानुसार मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ……………शिव चौधरी, ए.एस.पी., बिलासपुर