
टैक्सी आॅपरेटर और चालक समाज का महत्वपूर्ण अंग
जीतराम कटवाल
बिलासपुर ब्यूरो
जय ठाकुरद्वारा टैक्सी आॅपरेटर यूनियन झंडूता के बैनर तले लोगों को परिवहन की बेहतर सुविधा उपलब्ध करवा रहे आॅपरेटरों का अपने संगठन के पंजीकरण को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। उनकी यूनियन के पंजीकरण में झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल की अहम भूमिका रही है। शुक्रवार को यूनियन के अध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में टैक्सी आॅपरेटरों ने रोपड़ी में विधायक से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्होंने शॉल और टोपी पहनाकर सम्मानित करते हुए यूनियन के पंजीकरण में सहयोग के लिए विधायक का आभार जताया।
जीतराम कटवाल ने कहा कि टैक्सी आॅपरेटर और चालक समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। चाहे प्रचंड गर्मी हो या कड़ाके की ठंड और मूसलाधार बारिश, टैक्सी आॅपरेटर हर तरह की परिस्थितियों में सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं। दिन-रात मेहनत करने वाला यह वर्ग कई तरह की चुनौतियांे का सामना करके यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य पर पहंुचाता है। यूनियन जहां उन्हें एकजुट बनाती है, वहीं उनके हितों की रक्षा करने में भी अहम भूमिका निभाती है। यूनियन के माध्यम से वे अन्याय के खिलाफ भी कारगर ढंग से आवाज बुलंद कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने में ट्रांसपोर्टेशन की भूमिका भी अहम रहने वाली है। जाहिर है कि समाज के अन्य वर्गों के साथ ही टैक्सी आॅपरेटर और चालक भी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे। लगभग 75 गाड़ियों वाली इस यूनियन के माध्यम से करीब 150 परिवार जुड़े हुए हैं। उन्होंने यूनियन के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं के समाधान में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर अंकुश, संजीव, अंकु, फिरोज खान, अमन, सुरेश व आसिफ खान समेत यूनियन के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
बाद में जीतराम कटवाल ने अपने आवास पर ही सलवाड़ पंचायत प्रधान कांशीराम, गेहड़वीं के प्रधान प्यारूराम तथा बैहनाजट्टां के प्रधान मनमोहन सिंह के साथ आए लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने ‘एक देश-एक चुनाव’ मुद्दे पर उनसे चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था में आए दिन किसी न किसी राज्य में चुनाव होते रहते हैं। बार-बार चुनाव से करोड़ों-अरबों रुपये बेवजह खर्च होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल पास करवाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है। इससे जहां चुनाव पर होने वाले खर्च को कम किया जा सकेगा, वहीं इससे देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। विकसित भारत का संकल्प पूरा करने में ‘एक देश-एक चुनाव’ बिल भी निश्चित तौर पर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनीं। उनके जल्द से जल्द समाधान के लिए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।