
बहाव सिंचाई योजना कोठी बताला – ज्योरा मूहल का निर्माण कार्य पूर्ण, किसानों को समर्पित
नैना देवी रिपोर्टर
श्री नैना देवी जी विधानसभा क्षेत्र में कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश की फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (JICA) चरण-2 के अंतर्गत बहाव सिंचाई योजना कोठी बताला – ज्योरा मूहल का निर्माण कार्य पूरा कर इसे किसानों को समर्पित किया गया। इस योजना के रखरखाव की जिम्मेदारी कृषक विकास एसोसिएशन बहाव सिंचाई योजना कोठी बताला – ज्योरा को सौंपी गई है।
इस परियोजना से 65 किसान परिवारों की 11.90 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी, जिससे क्षेत्र में फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी। इस योजना पर 34.83 लाख rupees व्यय किए गए हैं।
इस अवसर पर JICA परियोजना निदेशक डॉ. सुनील चौहान, मुख्य परियोजना सलाहकार बलजीत सिंह संधु, विवाद विशेषज्ञ डॉ. मशुलता, खंड परियोजना प्रबंधक डॉ. देवेंद्र सांख्यान, कृषि विशेषज्ञ विक्रम सिंह, कनिष्ठ अभियंता अजय कुमार, हाल प्रसार अधिकारी अंगाली नायक, ग्राम पंचायत प्रधान परस राम, उप-प्रधान रणजीत सिंह सहित कृषक विकास एसोसिएशन समिति के प्रधान बाबू राम, उप-प्रधान प्रेम लाल, सदस्य मुरेन्द्रा, सदर देवी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
परियोजना निदेशक एवं मुख्य परियोजना सलाहकार ने किसानों से आग्रह किया कि वे प्राकृतिक कृषि को अपनाएं, नकदी फसलें उगाएं एवं एग्रो-टूरिज्म को बढ़ावा दें, जिससे गांव में रोजगार के नए अवसर उत्पन्न हो सकें।
किसानों ने परियोजना के लाभ बताते हुए कहा कि पहले कच्ची कुहल से खेतों की सिंचाई में 50 दिन लगते थे, अब यह कार्य मात्र 10 दिनों में पूरा हो रहा है, जिससे उनकी कृषि कार्य प्रणाली में सकारात्मक परिवर्तन आया है।
ग्राम पंचायत प्रधान एवं उप-प्रधान ने किसानों को इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की और कहा कि यह परियोजना क्षेत्र में कृषि विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगी।