युवक से 582.83 ग्राम चरस बरामद
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस ने बुधवार देर सायं कीरतपुर नेरचैक फोरलेन पर मंडी भराडी के पास एक 27 वर्षीय युवक से 582.83 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बुधवार देर सायं सदर पुलिस टीम ने कीरतपुर नेरचैक फोरलेन पर मंडी भराडी के पास लगाए गए नाके के दौरान गाडी नंबर एचपी 34 ई 8655 को शक के आधार पर जांच के लिए रोका। पुलिस ने गाडी की तलाशी के दौरान उससे 582.83 चरस बरामद की। पुलिस द्धारा की कडी पूछताछ में आरोपी की पहचान विनोद कुमार आयु 27 वर्ष निवासी भ्रौण तहसील भुँतर जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उधर, एएसपी शिव चैधरी ने मामले की पुष्टि की है।