
उदघोषित अपराधी नोग से गिरफतार
बिलासपुर ब्यूरो
बिलासपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में अदालत द्धारा घोषित उदघोषित अपराधी को नोग से गिरफतार किया है । जानकारी के अनुसार मुनीष कुमार निवासी नोग डाक घर बिनौला जिला बिलासपुर के खिलाफ पुलिस मंें 21 फरवरी 2020 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। उसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर अदालत में चालान पेश किया। आरोपी को अदालत द्धार कई बार समन भेजे गए । लेकिन आरोपी एक बार भी अदालत में पेश नहीं हुआ। जिसके चलते अदालत ने आरोपी को 22 जनवरी 2025 को उदघोषित अपराधी घोषित कर दिया। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की ह