
त्रिलोक जमवाल ने बैरी-नवगांव सड़क को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
बिलासपुर ब्यूरो
सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने बैरी-नवगांव सड़क को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में इस सड़क के लिए सेंट्रल रोड फंड से 79.25 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। गत शनिवार को नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने इस सड़क का शिलान्यास किया। पैसा मंजूर करने के लिए आभार जताने के बजाए वह न केवल केंद्र सरकार पर हिमाचल की अनदेखी का रटा-रटाया राग अलापते रहे, बल्कि इसका श्रेय प्रदेश सरकार को देने में भी उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी। झूठा श्रेय बटोरने का प्रयास करके कांग्रेस सरकार खुद को झूठी तसल्ली देना चाहती है, लेकिन प्रबुद्ध जनता हकीकत को अच्छी तरह से जानती है।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को पूरा करने के लिए वह पूरे देश का एक समान विकास सुनिश्चित कर रहे हैं। हिमाचल में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद मोदी सरकार इस राज्य के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और नाबार्ड के तहत कई अन्य सड़कों के लिए धनराशि जारी करने के साथ ही सेंट्रल रोड फंड से बिलासपुर व सोलन जिला को आपस में जोड़ने वाली 37 किलोमीटर लंबी बैरी-नवगांव सड़क के सुधारीकरण व विस्तारीकरण के लिए 79.25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
त्रिलोक जमवाल ने कहा कि गत शनिवार को मुख्यमंत्री ने बैरी-नवगांव सड़क का शिलान्यास किया, लेकिन इसके लिए केंद्र सरकार का आभार जताने के बजाए वह केंद्र पर हिमाचल की अनदेखी के रटे-रटाए आरोप लगाते रहे। हालांकि इस सड़क के लिए मंजूर हुई धनराशि में प्रदेश सरकार का कोई योगदान नहीं है। इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने इसका श्रेय खुद को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, लेकिन जागरूक जनता सब-कुछ बखूबी देख व समझ रही है।