10 फरवरी को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित – ई० दिनेश कौंडल
बिलासपुर
विधुत उप-मंडल न.1 के अन्तर्गत आने वाले अनुभाग घागस में 11 केवी बैरी घागस फीडर पर लाइनों की मुरमत व आवश्यक रख रखाव का कार्य किया जाना है। जिसके कारण छटोल जटा, सुंगल, सिहडा, नोग बैरी, कुड्डी भराथू जंगल सुंगल व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति 10 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे से शाम से 4.00 बजे तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता, ई० दिनेश कौंडल, ने दी। उन्होंने बताया कि मौसम व परिस्थितियों के अनुसार कार्य में बदलाव किया जा सकता है।