Big Breaking
एम्स बिलासपुर में एक मेडिकल स्टाेर के कर्मी द्वारा जाली पर्चियां तैयार की जा रही थी। इसका भांडाफोड़ वहां पर तैनात सुरक्षा कर्मचारियों ने किया है। संबंधित कर्मी चेहतों को जाली पर्ची बनाकर देता था ताकि संबंधित व्यक्ति लाइन में लगने से बच सके और जल्द चिकित्सक के पास दिखा सके। जानकारी के अनुसार गत पहली फरवरी को सुरक्षा कर्मियों द्वारा काउंटर पर एक जाली पर्ची पकड़ी गई थी। जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों को यहां पर जाली पर्चियां बनने की संभावना दिखी। इस पर सुरक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल भूपेंद्र यादव ने सभी सुरक्षा कर्मियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी। बताया जा रहा है कि गत 3 फरवरी को एम्स में संबंधित मेडिकल स्टोर के कर्मी द्वारा दोबारा से जाली पर्चियां बनाकर देने का प्रयास किया। लेकिन उस दिन एम्स का सर्वर खराब था। जिस पर एम्स प्रशासन ने पर्ची पर कोडिंग करना शुरू कर दी तथा शातिर संबंधित पर्ची पर कोडिंग नहीं कर पाया। जिस पर शातिर सुरक्षा कर्मियों की पकड़ में आया। सुरक्षा कर्मियों ने आरोपी से 19 जाली पर्चियां बरामद की।