
स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है।
जीतराम कटवाल
झंडूता रिपोर्टर
झंडूता विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ-3 के तहत कबड्डी व वाॅलीबाॅल प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के बाद शुक्रवार से क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज भी हो गया। बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई के हेलीपैड ग्राउंड में क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने किया। प्रतियोगिता में 22 टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच झंडूता वाॅरियर्स और मलरांव क्लब के बीच हुआ। इसमें मलरांव क्लब ने जीत हासिल करके अपने विजय अभियान की शुरुआत की। इससे पहले कबड्डी में गेहड़वीं और वाॅलीबाॅल में बरठीं की टीमों ने विजेता बनने का गौरव हासिल किया था।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए जीतराम कटवाल ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मस्तिष्क वास करता है। लिहाजा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए खेलों में भाग लेना बेहद जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल एवं गतिशील नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल कर रहा है। उन्होंने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए कई महत्वाकांक्षी योजनाएं शुरू की हैं, जिनसे करोड़ों देशवासी लाभांवित हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों की तकदीर व तस्वीर बदलने के लिए उन्होंने विकास का मुख और बजट का रुख गांवों की ओर मोड़ा है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों को हमेशा स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित किया है। इसके मद्देनजर उन्होंने फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की है। मोटापा कई बीमारियों की जड़ है। प्रधानमंत्री ने युवाओं समेत हर आयु वर्ग के लोगों के मोटापे की समस्या से जूझने पर गहरी चिंता जताते हुए सभी को व्यायाम और संतुलित आहार के माध्यम से इससे बचाव का कारगर मंत्र भी दिया है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे प्रधानमंत्री के इस मंत्र पर अमल करते हुए फिटनेस को अपने जीवन की दिनचर्या का नियमित हिस्सा बनाएं, ताकि वे उनके विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में अपनी सहभागिता पूरे जोश व उत्साह के साथ सुनिश्चित कर सकें।
जीतराम कटवाल ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू किया गया खेल महाकुंभ युवाओं के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका निभाने के साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करके आगे बढ़ने का बेहतरीन मौका भी उपलब्ध करवा रहा है। खेल महाकुंभ में अभी तक डेढ़ लाख से अधिक युवा भाग ले चुके हैं। ऐसे में यह आयोजन खेलों के प्रति उत्साह व समर्पण का एक सटीक प्रमाण भी बन चुका है। मौजूदा परिवेश में बड़ी संख्या में बच्चे व युवा नशे के मकड़जाल में फंसकर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं। इस आयोजन का एक अहम पहलू यह भी है कि इससे बच्चों व युवाओं को नशे समेत अन्य बुरी आदतों से दूर रखने में मदद मिल रही है। उन्होंने प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए उनका आह्वान किया कि वे खेल भावना का विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर शाहतलाई भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, दिनेश चंदेल, पीडी शर्मा, कंचन धीमान, मनोज चंदेल और अजय शर्मा आदि भी उनके साथ थे। बाद में जीतराम कटवाल ने नगर पंचायत शाहतलाई तथा झबोला, मलांगण, बरठीं और बलघाड़ पंचायतों का दौरा करते हुए कार्यकर्ताओं और लोगों की समस्याएं सुनीं। ज्यादातर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। बाकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।