युवक से 2.56 ग्राम चिट्टा बरामद
बरमाणा रिपोर्टर
थाना बरमाणा पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक से 2.56 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना बरमाणा के ए.एस.आई. ललित कुमार क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। जब वह गश्त करते हुए सलनू के पास पहुंचे तो एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया। जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ। पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो यह चिट्टा बरामद किया। इलेक्ट्रानिक तराजू पर वजन करने पर यह2.56 ग्राम पाया गया। थाना बरमाणा पुलिस ने आरोपी 25 वर्षीय मनीष सिंह निवासी जंगल-झलेड़ा डाकघर कंदरौर तहसील सदर के विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस प्रवक्ता डी.एस.पी. बिलासपुर मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ए.एस.आई. ललित कुमार द्वारा मामले की आगामी छानबीन की जा रही है।