पंजाब रोडवेेज की बस में यात्री से 11 ग्राम चिट्टे बरामद
बरमाणा रिपोर्टर
पुलिस थाना बरमाणा के तहत अलसू पुल के पास नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने पंजाब रोडवेेज की बस में बैठे एक यात्री से 11 ग्राम चिट्टे बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक बरमाणा पुलिस ने अलसू पुल के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान बिलासपुर की तरफ से पंजाब रोड़वेज़ की बस नंबर पीबी-07-सीए-3614 जोकि कुल्लु जा रही थी। बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान बस की अंतिम सीट में बैठा व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और उसने एक पैकेट सीट के नीचे फैंक दिया। जब उस पैकेट की जांच की गई तो उसमें 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपित की पहचान जोगिंद्र सिंह निवासी गांव फागला डाकघर मलोह तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर मदन धीमान ने की है।