
क्षेत्र का चहुमुखी विकास रही प्राथमिकता
जीतराम कटवाल
बिलासपुर ब्यूरो
झंडूता के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास शुरू से ही उनकी प्राथमिकता रही है। इसके मद्देनजर सड़कों का नेटवर्क मजबूत किया जा रहा है। बुधवार को जेजवीं पंचायत में निर्माणाधीन नैण सलवाड़-मरेटा-दूरघाट सड़क के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहंुचे जीतराम कटवाल ने कहा कि इसका काम जोरशोर से चल रहा है। जेजवीं व कलोल पंचायतों को आपस में जोड़ने वाली इस सड़क का काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए उन्होंने इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी डाला है। इस सड़क को आगे काली माता मंदिर तक पहंुचाया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए।
जीतराम कटवाल ने कहा कि सड़कों को किसी भी क्षेत्र की भाग्य रेखाएं कहा जाता है। सड़क होने से जहां संबंधित क्षेत्र के विकास में तेजी आती है, वहीं लोगों को यातायात की बेहतर सुविधा भी मिलती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने के लिए गांवों का विकास बेहद जरूरी है। ग्रामीण इलाकों का कायाकल्प भी तभी हो सकता है, जब वे सड़क सुविधा से जुड़ें। इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से सड़कों से जोड़ रही है।
जीतराम कटवाल ने कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पिछड़ा कहे जाने वाले कोटधार क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए कई सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया है। इसी कड़ी में नैण सलवाड़-मरेटा-दूरघाट सड़क का निर्माण कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब इसे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में भी डाला गया है, ताकि यह कार्य जल्द पूरा हो सके। उन्होंने लोगों को मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं देते हुए उनका आह्वान किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग दें। प्रदेश सरकार के नकारात्मक रवैये के बाजवूद केंद्र से बजट की व्यवस्था करवाने में वह कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। इस मौके पर झंडूता भाजपा मंडल अध्यक्ष रसम सिंह चंदेल, राजेश, मनसाराम, प्रेमाराम, जीतराम, सरवन राम, कुलदीप सिंह, मिल्खीराम, अजय पुंडीर, वीणा देवी, जय सिंह, अमर सिंह, रामलाल, विमला देवी, सुखदेव, दिनेश कुमार और प्यारो देवी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद थे।