उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान और जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम" का आयोजन
हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के अध्यक्ष जोगेंद्र कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद 4 फरवरी को दोपहर 12 बजे कन्या औद्योगिक संस्थान बिलासपुर में एक विशेष उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेगी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम दूरसंचार उपभोक्ताओं को उनकी शिकायतों के समाधान और अनचाही वाणिज्यिक कॉल एवं संदेशों से बचने के उपायों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाएगा।
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में हिमाचल उपभोक्ता संरक्षण परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह उपभोक्ताओं को टेलीफोन कंपनियों द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही, टावर लगाने के नाम पर होने वाले धोखाधड़ी से बचाव और स्मार्टफोन का सुरक्षित उपयोग करने के टिप्स भी प्रदान किए जाएंगे।
उन्होने बताया कि सेवानिवृत्त जिला नियंत्रक श्री सुरेंद्र शर्मा और जीत राम शर्मा उपभोक्ताओं को उनकी रोजमर्रा की खरीदारी में सतर्कता बरतने से संबंधित जानकारी देंगे। वहीं, सेवानिवृत्त हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी शकैलाश गौर बाट और माप से जुड़े नियमों और उपभोक्ताओं के अधिकारों पर विशेष जानकारी साझा करेंगे।
प्रदेश में कार्यरत सभी प्रमुख टेलीफोन कंपनियों के प्रतिनिधि कार्यक्रम में भाग लेंगे और उपभोक्ताओं को उनकी शिकायतें दर्ज कराने और मौके पर समाधान पाने का अवसर प्रदान करेंगे।
उन्होने बताया कि यह कार्यक्रम उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और उनके उपयोग किए जाने वाले उपकरणों एवं सेवाओं से जुड़ी सुरक्षा के उपायों के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित जाएगा।